Eng vs Aus: लियाम लिविंगस्टोन ने टी20 में खेली तूफानी पारी, केवल 47 गेंदों पर ही बना दिए इतने रन

Hanuman | Saturday, 14 Sep 2024 12:40:42 PM
Eng vs Aus: Liam Livingstone played a stormy innings in T20, scored so many runs in just 47 balls

खेल डेस्क। लियाम लिविंगस्टोन (दो विकेट और 87 रन) की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 विकेट से शिकास्त दी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने इस सीरीज में 1-1 की बराबरी की। कंगारू टीम को ट्रेविस हेड की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा है। 

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने 47 गेंदों पर 6 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की सहायता से 87 रनों की तूफानी पारी खेली।  ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया।

टीम की ओर से जेक फ्र्रंजर-मैकगर्क ने 31 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। वहीं जोश इंग्लिस ने 42 और कप्तान ट्रेविस हेड ने 14 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने इंगलैंड की ओर से दो विकेट हासिल किए। जवाब में इंग्लैंड की ओर से कप्तान फिलिप सॉल्ट (39) ने भी शानदार पारी खेली। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.