- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दीपावली का त्योहार पास में है और आपके घर में भी मीठा खूब बनने वाला है। ऐसे में आप भी मीठे के साथ में कुछ नमकीन चाहते है तो आप भी कुछ अच्छा सा और बढ़िया सा बना सकते है। ऐसे में आज हम लाए है आपके लिए समोसा चाट। तो जानते है इसकी रेसिपी।
सामग्री
छोटे समोसे 10
छोले
इमली की खट्टी -मीठी चटनी
स्वादानुसार
जीरा पाउडर
भुजिया सेव 5 बड़ा चम्मच
हरा धनिया कटा हुआ
हरी धनिया की चटनी
दही
लाल मिर्च पाउडर
नमक
विधि
आपकों एक बडे बाउल में छोले लेने है। इसके बाद समोसे के टुकड़े कर छोले में डालने है। अब समोसे के ऊपर दही डाले, इसके बाद मीठी चटनी और स्वादानुसार धनिया की चटनी डाले। अब चाट पर नमक, लाल मिर्च, और भुना जीरा डाले। इसके बाद समोसा चाट पर सेव डाले। इसके ऊपर हरा धनिया डाले तैयार है आपकी समोसा चाट।
pc- geetascuisine.com