- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में दीपावली का महापर्व मनाया जा रहा है, हर तरह खुशिया ही खुशिया है चारो और रोशनी है और ऐसे में हर घर में मां लक्ष्मी की पूजा होगी। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर इस दीपावली पर पूजा का शुभ मुहूर्त और इस बार कौन से संयोग बन रहे है जो आपके लिए बड़े ही फलदाय साबित हो सकते है तो आए जानते है।
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
इस बार लक्ष्मी पूजा के लिए 6 मुहूर्त हैं, जो दोपहर 1.15 से रात 2.32 तक रहेंगे। ऐसे में आप अपने हिसाब से खास मुहूर्त में पूजा कर सकते हैं। बता दें की सर्वश्रेष्ट मुहूर्त शाम 5.40 से रात्रि में 8.16 तक रहेगा। घर में पूजा के लिए शाम 5.41 से 8.57 तक कभी भी पूजा कर सकते है। वैसे व्यापारी दोपहर में 1.15 से दोपहर में 2.58 तक पूजा कर सकते है।
बन रहे शुभ योग
बता दें की इस बार दीपावली पर कई ऐसे शुभ योग भी बन रहे हैं, जो लक्ष्मी पूजन से लेकर नए कामों की शुरुआत के लिए शुभ रहेंगे। बता दें की दीपावली पर आठ शुभ योग बन रहे हैं। इनमें पांच राजयोग और अन्य 3 शुभ योग रहेंगे।
pc- gnttv.com, jansatta,herzindagi.com