- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार अब एक दम नजदीक आ चुका है और ऐसे में अब चारों और खुशिया ही खुशिया है। ऐसे में अब दिवाली की तारीख को लेकर बात कर लेते है और जान लेते है की इस बार दिवाली कब मनाई जाएगी और उस दिन का क्या तारीख और वार रहेगा।
कब है दिवाली
बता दें की इस साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 12 नवंबर 2023 को दोपहर दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और कार्तिक अमावस्या तिथि 13 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में दिवाली में लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल में की जाती है इसलिए इस बार दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी।
दिवाली 2023 लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा (प्रदोष काल समय) - शाम 05.39 - रात 07.35 (12 नवंबर 2023)
वृषभ काल - शाम 5.39 - रात 07.35
लक्ष्मी पूजा (निशिता काल समय) - 12 नवंबर 2023, रात 11.39- 13 नवंबर 2023, प्रात 12.32 तक
pc- herzindagi.com, cityfurnish.com, NDTV.IN