- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दो दिन बाद धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और उसके साथ ही शुरूआत हो जाएगी पांच दिवसीय दीपोत्सव की। लेकिन उसके पहले मनाया जाएगा धनतेरस का त्योहार जिसे धनत्रयोदशी और धन्वंतरि त्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन खरीदारी को शुभ माना जाता है। एसेे में धनतेरस के दिन नमक भी जरूर खरीदना चाहिए।
क्यों खरीदते हैं नमक?
नमक खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। आपके घर में सुख-समृद्धि और जीवन खुशहाल बना रहता है। धनतेरस पर नमक खरीदते समय इन
बातों का ध्यान रखें
नमक का एक पैकेट जरूर खरीदें।
नमक खुद के पैसों से खरीदें ।
खरीदे हुए नए नमक को ही खाना बनाने के दौरान इस्तेमाल करें।
इस नमक को पानी में डालकर पोछा लगाएं।
धनतेरस पर नमक के उपाय
धनतेरस पर खरीदें गए नमक का इस्तेमाल घर के भोजन में करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।
लाए हुए नमक को थोड़े से पानी में डालकर इससे पूरे घर में पोछा लगाएं। नमक के पानी से पोछा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में क्लेश दूर होता है।
pc- hindustan,navbahrat,news18