Dark Underarms Remedies: अंडर आर्म्स का कालापन दूर करने के लिए अपना लें ये घरेलू उपाय, नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी

Hanuman | Wednesday, 24 May 2023 01:22:39 PM
Dark Underarms Remedies: To remove the blackness of underarms, adopt these home remedies

इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोग गर्मी के मौसम में स्लीव लेस कपड़े पहनना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार अंडर आर्म्स के कालेपन के कारण वह अपनी पसंद की ड्रेस नहीं पहन पाते हैं। डार्क अंडर आम्र्स के कारण लोगों को शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ जाता है।

आज हम आपको इस परेशानी को दूर करने के लिए एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इससे अंडर आम्र्स की रंगत में निखार आ जाएगा। इस परेशानी को दूर करने के लिए बेसन और दही बहुत ही लाभकारी होता है। आप एक बर्तन में एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही, आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 

अब आप पेस्ट को अंडर आर्म्स  में 10-15 मिनट के लिए लगा लें। इसके बाद अंडर आर्म्स को सादे पानी से धो लें। नियमित रूप से इस पेस्ट का उपयोग करने से अंडर आम्र्स का कालापन दूर हो जाएगा। 

PC: freepik



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.