DA Hike: केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को किया खुश, कर दिया ये ऐलान 

Hanuman | Wednesday, 18 Oct 2023 04:30:32 PM
DA Hike: Before the assembly elections of five states, the central government made the employees happy, made this announcement

इंटरनेट डेस्क। अगले महीने से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आज महंगाई भत्ता (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर कर्मचारियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी गई।

मोदी सरकार के इस कदम से केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत से बढक़र 46 प्रतिशत हो गया है। इसका कैलकुलेशन गत 1 जुलाई, 2023 से होगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को जुलाई से अक्टूबर तक का बकाया महंगाई भत्ता भी मिलेगा।

मोदी सरकार के इस कदम से देश के बड़ी संख्या में कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगी। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर खुश कर दिया है। इससे कर्मचारियों का वेतन अब बढ़ जाएगा। 

PC: news18



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.