Breakfast Recipe: नाश्ते में बना सकते है आप भी ब्रेड पोहा, खाकर आ जाएगा मजा

Shivkishore | Saturday, 03 Jun 2023 02:29:56 PM
Breakfast Recipe: You can also make Bread Poha for breakfast, you will enjoy eating it

इंटरनेट डेस्क। ब्रेकफास्ट में रोज आप भी एक ही तरह की चीज खा खा कर परेशान हो जाते होंगे। ऐसे में आपका भी मन किसी ना किसी दिन कुछ अच्छा और अलग खाने का करता होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है ब्रेड पोहा बनाने की रेसिपी। जो आपको पसंद आएगी।

सामग्री

ब्रेड - 5 छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा
मूंगफली - आधा कप
हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
साबुत लाल मिर्च - 1
नींबू का रस - 1 चम्मच
नमक - स्वादानुसार
रिफाइंड तेल - 2 चम्मच
प्याज - 1

विधि
आपको तेल अच्छे से कड़ाही में गर्म करना है और इसमें हरी मिर्च डालकर चलाना है। इसके साथ ही आपको प्याज डालना है। अब इसमें मूंगफली डाल दें। अब आपको इसमें ब्रेड डालनी है। इसके बाद हल्दी, नमक, हींग डाले। अब इसमें हल्का पानी छिड़क दें और फिर नींबू का रस डालें और सर्व करें। 

pc- aaj tak
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.