- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। टीवी सीरियल महाभारत तो आपने जरूर देखा होगा। उससे जुड़ी बहुत से बातों के बारे में आपको जानकारी होगी। आज हम आपको महाभारत को लेकर एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको पता नहीं होगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार, युधिष्ठिर ने अपनी मां कुंती को लेकर एक श्राप महिलाओं को दिया था।
कर्ण के जन्म को लेकर मां कुंती ने पांडव को जानकारी दी थी कि ऋषि दुर्वासा ने प्रसन्न होकर एक मंत्र और वरदान दिया था। इसके तहत इस मंत्र से जिस देवता का आह्वान किया जाएगा, उन्हें से कुंती को पुत्र मिलेगा।
इसके बाद कुंती ने सूर्य देवता का आह्वान किया तो कवच कुंडल धारी सूर्य पुत्र कर्ण मिला। हालांकि लोक लाज के डर से कुंती ने कर्ण को एक संदूक में डालकर नदी में बहा दिया। इसके बाद कुंती की शादी पाण्डु से हुई थी। ये बड़ी बात छिपाकर रखने पर कर्ण का अंतिम संस्कार करने के बाद युधिष्ठिर ने पूरी स्त्री जाति को श्राप दे दिया था कि अब से कोई स्त्री अपने पेट में कोई बात नहीं छिपा पाएगी।
PC: agniban
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from navbharattimes