Beauty Tips: धूप से ही नहीं इस कारण भी पड़ सकती है आपकी स्किन काली

Shivkishore | Saturday, 13 May 2023 12:42:34 PM
Beauty Tips: Your skin may turn black not only due to sunlight

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम आपकों स्किन से जुड़ी कई समस्या दिखाई दे जाती है। उनमे से एक है आपकी स्किन का काला होना। वैसे इस मौसम में लगता है की धूप के कारण से स्किन काली हो रही है, लेकिन इसका कारण मेलेनिन की मात्रा अधिक हो जाना है। ऐसे में आपको बता रहे है की क्या कर सकते है।

बढ़ जाती है मेलेनिन की मात्रा
शरीर में मेलेनिन की मात्रा अधिक हो जाने के कारण स्किन का रंग डार्क होने लगता है। वैसे मीडिया रिपोर्ट की माने तो मेलेनिन हमारी बॉडी में मौजूद एक पेगमेंट होता है जो स्किन, हेयर और आंखों के कलर को गहरा बनाता है। लेकिन जब बढ़ता है तो स्किन का रंग बदलने लगता है।

कैसे कम करे मेलेनिन की मात्रा
हल्दी में मौजूद एक्टिव कंपाउंड मेलेनिन को कम कर सकते है। हल्दी के पेस्ट से फायदा हो सकता है।
एलोवेरा जेल लगाने से भी आपको फायदा मिल सकता है, सन एक्सपोजर से होने वाले मेलेनिन प्रोडक्शन को एलोवेरा कम कर सकता है।
नींबू के रस से भी आप कम कर सकते है। इसमें विटामिन सी काफी होता है।

pc- bebeautiful.in 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.