- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में पसीने और मिट्टी धूल के कारण कई बार आपके बाल बेजान हो जाते है और टूटने लगते है। ऐसे में आपको अपने बालो की केयर भी करना जरूरी है और उनमें ही है इन्हें सुलझाकर रखना। क्योंकि ऐसा नहीं होने पर बालों में ड्राइनेस और फॉल शुरू हो जाता है जो आगे जाकर आपको नुकसान देता है। ऐसे में आपको बताते है की कैसे आप बालों को सुलझा सकते है।
कंडीशनर का इस्तेमाल करके
आप बालों को शैंपू करते है और उसके बाद उन्हें खुला ही छोड़ देते है। लेकिन अगर आप इन्हें कंडीशनर नहीं करते है तो आप बड़ी गलती करते हैं। ऐसे में हफ्ते में 3 बार शैंपू करते हैं तो इसके बाद कंडीशनर भी जरूर लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलता है। साथ ही बाल शाइन भी करते हैं और आसानी सुलझ भी जाते है।
बालों के लिए एलोवेरा
इसके साथ ही बालों के लिए एलोवेरा को भी फायदेमंद माना जाता है। बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में एलोवेरा बेहद काम करता है। ये बालों को मजबूत बनाता है। नहाने के बाद आप बालों में एलोवेरो जेल लगाते है तो उन्हें सुलझाने में आपकों कोई परेशानी नहीं आएगी।
pc- healthunbox.com