Beauty Tips: नहाने के दौरान आप भी कर रहे है ये गलतिया तो आपको पड़ सकती है महंगी

Shivkishore | Thursday, 15 Jun 2023 01:30:35 PM
Beauty Tips: You are also doing these mistakes while taking a bath, then it may cost you dearly.

इंटरनेट डेस्क। आप भी अपनी स्किन, बालो आदी के लिए कई महंगे महंगे प्रोडक्ट का यूज करते होंगे और अपने आपको सुदंर दिखाने की कोशिश करते होंगे। लेकिन आप अगर इन सबकों करने के बाद भी नहाने के दौरान कुछ गलतिया करते है तो यह आपके स्किन और आपके लिए नुकसानदायक हो सकते है। ऐसे में जानते है नहाने के दौरान कौनसी गलतिया ना करे।

एक ही तौलिए का इस्तेमाल
आप भी अगर हफ्तों तक नहाने के बाद एक ही तौलिया का उपयोग कर रहे है तो यह आपके लिए सही नहीं है। गीले तौलिया कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया पैदा हो जाते है। ऐसे में इससे आपको फंगस, खुजली और कई तरह के इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है। ऐसे में आपको एक ही तौलिया का उपयोग नहीं करना चाहिए।

गर्म पानी से नहाना
इसके साथ ही आप अगर हर दिन गर्म पानी से नहाते है तो यह आपकी त्वचा के लिए सही नहीं है। इससे स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है और आपकी स्किन ड्राय होने लग जाती है। इससे आपको खुजली की प्रॉब्लम हो सकती है। 

pc- primalherb.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.