- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार नजदीक है और इस दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर इस त्योहार को मनाते है। ऐसे में गुलाल तो साफ हो जाती है लेकिन केमिकल युक्त रंगों को हटाने के चक्कर में कई बार आपकी त्वचा पर रैसेज आ जाते है। इनके चलते आपकी सुंदरता पर भी फर्क पड़ता है। ऐसे में ज्यादा समस्या ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए होती है। ऐसे में आपकों बता रहे है रंग हटाने के लिए कुछ तरीके।
ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें
आपकों अपने चहरे से कलर को साफ करने के लिए एक कटोरी में 2 से 3 बूंद ऑलिव ऑयल लेना है और उसमें एक चम्मच ठंडा दूध मिलाना है। इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और इसे थोड़ी देर चेहरे पर लगा रहने दे। इसके बाद सादे पानी से धो लें। सारा कलर निकल जाएगा।
ऑरेंज जूस से उपयोग में
इसके साथ ही आप एक कटोरी में दो तीन चम्मच ऑरेंज जूस लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाले और इन दोनों चीजों को चेहरे पर लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। अब आप चेहरे को पानी से धो लें सारा कलर निकल जाएगा।