- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महिलाआ के चेहरे पर कई बार आपने देखा होगा रोएं जैसे बाल दिखने लगते है, ऐसे में महिलाए इन्हें हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट जो बाजार में उपलब्ध हैं, उन्हें इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट नाजुक स्किन को डैमेज भी कर देते है। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से भी इन्हें हटा सकते है।
केला और ओटमील
आपकों इन अनचाहे बलों को हटाने के लिए एक कटोरी में दो से तीन चम्मच ओटमील जिसे हम दलिया भी कह सकते है लेना है और इसमे एक पका हुआ केला मसलकर डालना है। इसके बाद तैयार इस मिश्रण के पेस्ट को चेहरे पर लगाना है। इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ देना है। 10 मिनट के बाद आप चेहरे की मालिश करें। ऐसा करने से बाल निकल जाएंगे।
शहद और चीनी का वैक्स
इसके अलावा आप इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए शहद और चीनी का वैक्स भी बना सकती है। आपकों एक कटोरी में 2 चम्मच चीनी और चम्मच शहद लेना है। इसमें आपकोंएक चम्मच पानी मिलाना है और इसे कुछ देर के लिए गर्म करना है। जब ये पिघल जाए तो इसे वैक्स की तरह चहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद कॉटन स्ट्रिप से चेहरे को साफ कर ले।