Beauty Tips: सन टैन की समस्या से पाना है छुटकारा तो अपनाए ये टिप्स

Shivkishore | Friday, 10 Mar 2023 03:03:53 PM
Beauty Tips: To get rid of the problem of sun tan, follow these tips

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का शुरू हो चुका है और उसके साथ ही शुरू हो चुका है तेज धूप का खेल। तेज धूप में जाने से इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर दिखाई देता है और  हानिकारक यूवी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। तेज धूप, प्रदूषण और मिट्टी धूल से त्वचा पर टैन जमा हो जाता है जो हमारी सुंदरता को कम करने का काम करती है। इस टैन से छुटकारा पाने के लिए कुछ तरीके अपना सकते है।

स्ट्रॉबेरी और कच्चा दूध
आपकों स्किन पर जमा टैन को हटाने के लिए बाउल में  5 स्ट्रॉबेरी लेंनी है और अच्छे से मैश करना है। इसमें 1 से 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाना है और चेहरे और गर्दन पर लगाना है। 15 मिनट लगे रहने के बाद इसे साफ कर देना है। ऐसा लगातार करने से आपकों फायदा नजर आने लगेगा।

नींबू और आलू
इसके अलावा नींबू और आलू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए कटोरी में आलू का जूस लेंना है। इसमें नींबू का रस मिलाना है और उसके बाद में  इन दोनों चीजों को एक कॉटन बॉल की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाना है। आपकों फर्क दिखने लगेगा।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.