- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। शादी विवाह का सीजन चल रहा है और उसके साथ ही आन कई पार्टी वगैरह में भी जाती रहती है। ऐसे में आपकों इन सब जगहों पर जाने के लिए मेकअप करना पड़ता हैं। लेकिन वहां से जब आप वापस लौटकर आती है तो आपकों ये मेकअप उतारना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपकों बता रहे है मेकअप को रिमूव करने के आसान तरीके।
ओट्स की ले मदद
मेकअप को रिमूव करने के लिए आपकों सबसे पहले ओटस का सहारा लेना होगा। इसके साथ आप थोड़ा सा दही और बादाम का पाउडर ले। इनकों दही को मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करले। इसके बाद आप अपने पूरे चेहरे और गले पर इसे लगाएं। इसके बाद इसे रब करें और पानी से चेहरे को धो लें।
संतरे के पील से भी
इसके साथ ही आप संतरे के पील से भी मेकअप को रिमूव कर सकती है। इसके लिए आपकों ऑर्गेनिक कोकोनट ऑइल में संतरे का पील और लॅवेंडर ऑइल मिलाना है। इसका एक पेस्ट तैयार होगा उसके बाद अपने पूरे चेहरे और गले पर लगा ले और कुछ देर ख्हरे को रब करने के के बाद पानी से चेहरे को धो लें आपका मेकअप हट जाएगा।