- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हमारी सुंदरता को कम करते है। साथ ही ये काले घेरे हमारी सेहत को भी दिखाते है। ऐसे में आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे आप चाहे तो कम भी हा सकते है। वैसे काले घेरे होने के कई कारण हो सकते है। लेकिन आज हम आपकों बता रहे है की कैसे इन्हें कम किया जा सकता है।
विटामिन ई कैप्सूल
आप आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात के वक्त एक कैप्सूल का तेल निकालकर हल्के हाथों से स्किन पर लगाएं। ऐसा आप कुछ समय के लिए लगातार करें आपकों अंतर नजर आएगा।
एलोवरा जेल
इसके अलाव आप एलोवेरा जेल से भी डार्क सर्कल को मिटा सकते है। इसके लिए आपकों बाजार ऐलोवेरा जेल मिल जाएगी। नहीं तो आप ताजा ऐलोवेरा का उपयोग भी कर सकते है। आन दिन में दो बार आंखों के नीचे काले घेरे पर इसे लगाए आपकों फायदा दिखना शुरू हो जाएगा।