- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने दूध तो खूब पिया होगा और उसके फायदे के बारे में तो आप बचपन से ही सुनते आ रहे होंगे। लेकिन क्या आपकों ये भी पता है की दूध आपकी स्कीन के लिए भी बहुत ही काम की चीज है। इसके लगाने से आपकों कई तरह के फायदे होते है और इससे आपकी स्कीन भी ग्लो करती है। जानते है इसके फायदे।
झुर्रियों में
आपकों भी अगर अपने चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी है तो बस आपको एक कटोरी में दूध लेना है और उसमें कॉटन को भिगोकर अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखना है। इसके बाद हल्के हाथ से स्किन को ऊपर की ओर ले जाते हुए मसाज करें। आप ऐसा सप्ताह में लगातर तीन दिन करेंगे तो आपको फर्क दिख जाएगा।
सनबर्न
इसके अलावा आपकों सनबर्न की परेशानी है तो आप कच्चे दूध को उसमें भी काम ले सकती है। दूध में मिलने वाले लैक्टिक एसिड से सनबर्न के निशान दूर होते है। इसके लिए आप सोने से पहले कॉटनक को दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर रखने के बाद चेहरा धो ले।