- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही कई स्किन प्रोबलम भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में जरूरी नहीं है की महिलाओं को ही स्किन से जुड़ी समस्या होती है। ये समस्या पुरूषों को भी हो सकती है। ऐसे में समर सीजन में पुरुषों को भी अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। जानते है कुछ टिप्स
क्लींज करेंः
पुरूष अधिकतर बाहर घूमते रहते है और बाइक चलाते है तो उनके चहरे की स्किन पर प्रदूषण, धूल मिट्टी आदी लगी रहती है। इसके साथ ही गंदगी और ऑयल जमा रहता है। इसाकों हटाने के लिए एक लाइट क्लींजर का पुरूषों को इस्तेमाल करना चाहिए।
शेविंग का ध्यान रखें
अपने चेहरे के बालों को मुलायम बनाने के लिए हॉट बाथ लें।
शेविंग के लिए रेजर ब्लेड को नियमित रूप से बदलें।
शेविंग के बाद आफ्टरशेव लोशन या क्रीम का इस्तेमाल करें।