Beauty Tips: घर पर ही बना लें ये फेस मास्क, उपयोग करने से चमक उठेगा आपका चेहरा

Hanuman | Friday, 14 Feb 2025 03:44:26 PM
Beauty Tips: Make this face mask at home, your face will glow after using it

इंटरनेट डेस्क। बदलते मौसम का प्रभाव सेहत के साथ ही त्वचा पर भी पड़ता है। इसके कारण भी चेहरे की खूबसूरती कम होती है। लोगों को त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। आज हम आपको एक घरेलू फेस मास्क के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो इंस्टेंट ग्लो के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इसके लिए आप कच्चे दूध और हल्दी से बना फेस मास्क उपयोग में ले सकते हैं। ये फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में हल्दी डालकर इसमें कच्चा दूध मिला लें। अब इसमें शहद मिलाकर इसे अच्छे से फेंटकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे सीधा चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें, जिससे सेंसिटिव स्किन वालों को एलर्जी का पता पहले ही लग जाएगा।

इस दौरान  स्किन लाल हो जाती है, रैशेज या खुजली होती है तो इस फेस मास्क का आप इस्तेमाल न करें। अन्य लोग इस फेस मास्क का उपयोग कर अपने चेहरे की खूबसूरूत को बढ़ा सकते हैं।

PC: freepik
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.