Beauty Tips: आपके चेहरे की रंगत को बदल देगी मसूर की दाल, बढ़ जाएगा आपका ग्लो

Shivkishore | Wednesday, 12 Apr 2023 02:23:44 PM
Beauty Tips: Lentils will change the complexion of your face, your glow will increase

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का चल रहा है और इस समय बहुत ज्यादा धूप देखने को मिल रही है। इसके साथ ही पॉल्यूशन भी इतना ज्यादा रहता है की आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आपके चेहरे, हाथ और गर्दन की स्किन काली पड़ने लगती है। इसके लिए आपकां बता रहे मसूर की दाल के कुछ टिप्स जो आपके काम आएंगे।

मसूर-टमाटर का फेस पैक
1 टेबलस्पून लाल मसूर की दाल
1 टेबलस्पून टमाटर का पेस्ट
ऐसे करें इस्तेमाल
कैसे बनाए - दाल को रातभर भिगोएं और दरदरा पीस लें। इसमें टमाटर का पेस्ट मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो ले। आप सप्ताह में ऐसा दो बार करेंगे तो आपकों फर्क नजर आ जाएगा।

मसूर-हल्दी-कोकोनट ऑयल
1 टेबलस्पून लाल मसूर दाल का पाउडर
1 टेबलस्पून कच्चा दूध
आधा चम्मच - हल्दी
4 बूंद नारियल तेल
कैसे बनाए
एक कटोरी में दाल का पाउडर और सारी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना ले। इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। आपकों फर्क दिखने लग जाएगा।
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.