Beauty Tips: बालों में करते है डाई तो ध्यान रखें ये बातें, बड़े ही काम की है आपके लिए

Shivkishore | Friday, 26 May 2023 02:34:19 PM
Beauty Tips: Keep these things in mind if you dye your hair, it is very useful for you

इंटरनेट डेस्क। आज की बदलती लाइफ स्टायल ने आपके भी बाल सफेद कर दिए होंग। ऐसे में उन्हें काला करने के चक्कर मे आप भी कई बार डाई करते होंगे। ऐसे में बालों को डाई करने से कई बार आपके बाल डैमेज हो जाते है ओर साथ ही बेजान भी। ऐसे में आपकों भी आपके बालों का ख्याल रखना चाहिए। 

बालों को धोने से बचें
अगर सफेदे बालों को काला करने के लिए आप भी डाई का यूज करते है तो आपकों रोज बालों को धोने से बचना चाहिए। आपकों सप्ताह में एक या दो बार ही बालों को धोना चाहिए। ऐसा करने से आपको बार बार कैमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

कंडीशनर का प्रयोग करेंः
इसके अलावा आपक जिस दिन भी बालों में शैंपू करे उस दिन आपको कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट बने रहेंगे और ये आसानी से टूटेंगे नहीं। साथ ही आपके बालों का कलर भी जल्दी से खराब नहीं होगा।

pc- nari.punjabkesari.



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.