Beauty Tips: रंगों के कारण डेमेज हो गए है आपके भी बाल तो अपना सकते है आप भी ये तरीका

Shivkishore | Thursday, 09 Mar 2023 03:05:49 PM
Beauty Tips: If your hair is damaged due to colours, you can also adopt this method

इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार समाप्त हो चुका है लेकिन इसके साथ ही रंग और गुलाल के कारण आपके बाल खराब हो गए होंगे। ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे की बालों को कैसे सही रखा जाए और कैसे डैमेज बालों को सहीं किया जाए। यही परेशानी देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में बता रहे है जो आपकों फायदा देने वाले है।

केला-दही और शहद का मास्क

आपके बाल भी होली के केमिकल युक्त रंगों की वजह से डेमेज हो गए है या फिर खराब हो गए है तो आप भी घर पर ही केला, दही और शहद का मास्क बनाकर अपने बालों में लगा सकते है। इसके लगाने से आपकों कई फायदे होंगे और आपके डेमेज बाल सही हो जाएंगे।

कसै बनाए
इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में दो केले लेकर उन्हें मैश कर लें। इसके बाद अब दही और शहद मिक्स करें। अब इस पेस्ट को बालों में आधे घंटे के लिए लगा रहने दे। बाद में इसे अच्छे से धो लें। एक दो बार ऐसा करने से आपकों फायदा होने लगेगा।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.