Beauty Tips: सर्दियों में स्कीन को बनाना चाहते है चमकदार तो बहुत फायदेमंद है गाजर और संतरे का जूस

Shivkishore | Wednesday, 06 Dec 2023 01:28:37 PM
Beauty Tips: If you want to make your skin shiny in winter then carrot and orange juice is very beneficial.

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही आपकी स्कीन भी रूखी होने लगी है। ऐसे में आपकों भी अपनी स्कीन को चमकदार बनाए रखना  है तो आप उसके लिए कई तरह के जतन करते है। लेकिन फिर भी आपकों कोई फर्क नजर नहीं आता है। लेकिन अगर आप फलों के जूस को अपने चेहरे पर लगाएं तो आपकी स्कीन चमकदार बन सकती है। 

गाजर का जूस
स्कीन को चमकदार बनाने के लिए आप गाजर का जूस निकाल कर अपने चेहरे की स्कीन पर लगाए। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्कीन के लिए फायदेमंद होता हैं। आप गाजर के जूस को फेस पैक में शामिल कर सकते हैं। 

संतरे का जूस
इसके साथ ही आप स्कीन को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए संतरे का जूस उपयोग में ले सकते है। संतरे का जूस चेहरे से एक्सट्रा ऑयल को कम करता है और चमक पैदा करने का काम करता है। 

pc- jansatta, zee news, abp news
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.