- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बदलती लाइफ स्टायल और खान पान ने लोगों को समय से पहले बूढ़ा कर दिया है। ऐसे में आपकी उल्टी सीधे चीजे खाने की आदते और आपकी वर्कआउट नहीं करने की आदत के कारण आप समय से पहले ही बूढ़े दिखने लगते है। ऐसे में कम उम्र में ही आपके चहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है जिससे आपका बूढ़ापा दिखने लगता है। लेकिन आप अगर अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करे तो आपकों इसम सस्स्या से छुटकारा मिल सकता है।
ब्रोकली
बता दें की आपको आपकी डादट में ब्रोकली को शामिल करना चाहिए। ब्रोकली एक ऐसी सब्जी है, जो रिंकल्स की समस्याओं को कम करती है। साथ ही झुर्रियों को भी कम करती है। बता दें की ब्रोकली में एंटी-एंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग गुण होते है जो समय से पहले बूढ़ी होती त्वचा को जवान बनाए रखते है।
बादाम
इसके साथ ही आप डाइट में बादम भी शामिल कर सकते है। ये आपकी त्वचा के लिए बहुत ही काम की चीज है। बादाम में कई तरह के फैट्स होते हैं जो आपके लिए फायदेमंइद होते है। ऐसे में आपको नियमित रूप से बादाम के सेवन करना चाहिए।
pc- healthunbox.com,jagran,navbharat