- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। तेज गर्मी और साथ में धूप से आपकी पूरी बॉड़ी जलने लगती है। अगर आप बाइक या स्कूटर चलाते है तो फिर तो आपकी आंखें गर्म हवा से जलने लगती होगी और शाम होते होते उनमें जलन शुरू हो जाती होगी। ऐसी जलन और खुजली को दूर करने के लिए आपकों बता रहे है कुछ आसान टिप्स।
खीरा
वैसे खीरे के बहुत सारे फायदे है, गर्मियों आप खीरे खाते है तो आप पतले भी हो सकते है। साथ ही आंखों की जलन को भी शांत कर सकते है। इसके लिए आपकों खीरा के पतले-पतले स्लाइस काटने है और इन्हें आंखों पर कुछ देर के लिए रखना है। करीब 15-20 मिनट बाद इन्हें हटा लें।
आइस क्यूब्स रखें
इसके साथ ही आप चाहे तो आंखों की जलन को समाप्त करने के लिए आइस क्यूब्स का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके लिए आंखों को अच्छी तरह धो लें, अब साफ कॉटन के कपड़े में आइस क्यूब्स रखें। फिर इसे बंद आंखों पर कुछ देर के लिए रखें।