Beauty Tips: सही तरीके से नहीं करेंगे हेयर ड्रायर का उपयोग तो आपके बाल भी हो जाएंगे झड़ना शुरू

Shivkishore | Tuesday, 28 Mar 2023 01:47:39 PM
Beauty Tips: If you do not use hair dryer properly then your hair will also start falling

इंटरनेट डेस्क। हेयर ड्रायर आज के समय में हर घर में आपकों मिल जाएगा। इससे आप अपने बालों को जल्द सुखा सकते है। हेयर ड्रायर हमारे लिए फायदेमंद है लेकिन इसका ज्यादा उपयोग आपकों नुकसान भी दे सकता है। ऐसे में इसकों उपयोग करते समय आपकों कुछ बातों का ध्यान भी रखना होता है।

लोअर हीट सेटिंगः
आप भी अगर बालों को सुखानें के लिए इसका उपयोग कर रहे है तो आपकों इसकी हीट से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अपने हेयर ड्रायर की सेटिंग को लोअर हीट पर रखना चाहिए। नहीं तो आपके बाल दो मुंहे हो जाएंगे ओर घुंधरूदार बन जाएंगे।

ड्रायर को मूव करेंः
इसके साथ ही आप हेयर ड्रायर को बहुत देर तक एक ही जगह पर ना चलाए। इसके ही जगह पर ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें। एक जगह पर ड्रायर का इस्तेमाल नुकसानदायक होता है। जब भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें तो इसे चारों ओर घुमाए और ये बात जरूर ध्यान में रखें।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.