- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज कल एक नई समस्या सब लोगों के सामने आने लगी है और वो समस्यां है की आजकल छोटे बच्चों में ही सफेद बाल आने लगे है। ऐसे में वो एक उम्र तक जाते जाते पूरे बाल सफेद हो जाते है। एक उम्र के बाद बाल अगर सफेद हो रहे हैं तो इसे फैशन स्टेटस माना जाता है। लेकिन समय से पहले ये चीजे टेंशन देने वाली है। ऐसे में आपकों कुछ घरेलू उपाय बता रहे है।
करी पत्ता का प्रयोग
जानकारी के अनुसार करी पत्ता बालों को काला करने में काफी फायदेमदं माना जाता है। आपकों सबसे पहले करी पत्ते को गर्म पानी में उबालना है। जब इस पानी का रंग काला होने लगे तो इस पानी से बालों की मसाज करें. ये सफेद हो रहे बालों को ठीक कर देगा।
आंवले का प्रयोग
इसके अलावा आप सफेद होते बालों को आंवले की के उपयोग से भी काला कर सकते है। इसके लिए आपकों नारियल तेल में आंवले के टुकड़ों को उबालना है और इस तेल से मसाज करनी है। बाल कुछ ही दिनों में काले नजर आएंगे।