Beauty Tips: बालों में कंघी करते समय आप भी कर रहे है ये गलतियां तो फिर जल्दी हो सकते है गंजे

Shivkishore | Friday, 17 Nov 2023 01:04:18 PM
Beauty Tips: If you are also making these mistakes while combing your hair, then you may become bald soon.

इंटरनेट डेस्क। रोज बदलती आदतों और बदलती लाइफ स्टॉयनल ने हमारे खान पान को भी बदल दिया है। ऐसे में लोगों को कई तरह की समस्याए होने लगी है। उनमें से ही एक समस्या है बाल झड़ने की। साथ ही हम हमारे बालों का लेकर कुछ गलतिया भी करते है। ऐसे में बालों की जड़े भी कमजोर होने लगती है। लेकिन आज जानंेगे की बालों की कंघी करते समय हमे कौनसी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

रूट से बालों को कंघी करना
आपकों बालों में कंघी करते समय ये ध्यान रखना है की आप पहले बालों के निचले हिस्से को सुलझाएं और फिर नीचे से रूट तक बालों को झाड़ना शुरू करे। अगर आप रूट से बालों को झाड़ना शुरू करते हैं तो आपके बाल अधिक उलझते है और फिर आप जोर लगाकर उन्हें झाड़ते है और इसी कारण आपके बाल ज्यादा टूटते है। ऐसे में ये गलती नहीं करें।

शैंपू करने के बाद बालों को झाड़ना
इसके साथ ही आपकों यह पता नहीं होगा की आपके बाल सबसे अधिक कमजोर तब होते हैं जब ये गीले होते हैं। इसलिए बालों में शैंपू करे या इन्हें धोए तो इन्हें पहले ही अच्छी तरह से सुलझाकर झाड़ लें। शैंपू करने के बाद गिले बालों को नहीं झाड़े।

PC- boldsky.com, abp news, mamaearth.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.