Beauty Tips: बालों के झड़ने की बढ़ गई है समस्या तो फिर ध्यान देना होगा आपकों इन बातों पर

Shivkishore | Saturday, 01 Apr 2023 02:42:47 PM
Beauty Tips: If the problem of hair loss has increased, then you have to pay attention to these things

इंटरनेट डेस्क। मौसम बदल चुका है और उसके साथ ही आपका खान पान और रहने का स्टायल भी बदल चुका है। ऐसे में आपकों अगर बालों से जुड़ी कोई भी समस्यां आ रही है या फिर आपके बाल ज्यादा झड़ने लगे है तो आपकों कुछ चीजों में बदलाव करना पड़ेगा और उसके साथ ही कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ेगा।

खाने पीने का ध्यान रखे

आपके बालों की झड़ने की समस्यां बढ़ रही है तो आपकों खाने पीने का बहुत ही ध्यान रखना होगा। ऐसे में आपकों ऐसे फूड्स का सेवन करना चाहिए जो आयरन, जिंक, विटामिन डी और विटामिन बी -12 से भरपूर हो। ये बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। ऐसे में आपकों नट्स, बीज, साबुत अनाज, हरी सब्जी खानी चाहिए।

धूम्रपान से बचें
इसके साथ ही आपकों झड़ते बालों को रोकने के लिए एक काम और करना होगा और वो ये की आप अगर धूम्रपान करती है तो इसे छोड़ना होगा। धूम्रपान स्कैल्प में रक्त की आपूर्ति को कमजोर करता है और बालों के रोम को नुकसान पहुंचाता है।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.