- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपकी सुंदरता को आपके होंठ ही बढ़ाते और आपके होंठ ही घटा भी देते है। ऐसा इसलिए की कई औरतों के होंठ नेचुरली पिंक होते है लेकिन कई के होंठ काले भी होते है। ऐसे में ये काले होंठ आपकी सुंदरता को कम कर देते है। लेकिन आज हम आपकों बताने जा रहे है की कैसे आप अपने काले होठों से नेचुरल तरीके से राहत पा सकते है।
चीनी का स्क्रब
आपकों भी आपके होठों के कालापन दूर करना है तो आप भी चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपकों जैतून के तेल में थोड़ी सी चीनी मिलानी है और इस मिश्रण से अपने होठों पर कुछ देर तक लगा रहने के बाद मसाज करनी है। आपकों होठों का कलर बदल जाएगा।
नींबू
इसके अलावा आप नींबू का भी उपयोग कर सकती है। नींबू नेचुरल ब्लीच के तौर पर काम करता है। काला रंग हटाने के लिए आप नींबू का रस अपने होठों पर लगाएं और लगभग 15 मिनट के बाद पानी से धो लें। ऐसा लगातार करने से आपकों फर्क दिखने लगेगा।