- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। समय के साथ कई चीजे भी बदल रही है और उनका असर बच्चों पर भी दिख रहा है। इनमें से एक है छोटे बच्चों में सफेद बाल होने की समस्या। अगर आपके बच्चों में भी ये समस्या दिख रही है तो आपको भी इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। तो जानते है इसके कुछ घरेलू उपचार।
करी पत्ता का प्रयोग
करी पत्ता बालों को काला करने में फायदेमदं माना जाता है। सबसे पहले करी पत्ते को गर्म पानी में उबाले। जब इस पानी का रंग काला होने लगे तो इस पानी से बालों की मसाज करें। आपको फर्क दिखने लगेगा।
आंवले का प्रयोग
इसके साथ ही आप सफेद होते बालों को आंवले के उपयोग से भी काला कर सकते है। आपको नारियल तेल में आंवले के टुकड़ों को उबालना है और इस तेल से आपको रोज बालों की मसाज करनी है। कुुछ ही दिनों में बाल काले नजर आएंगे।
pc-hindi news 18