- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अपने चेहरे की स्किन से दाग धब्बे हटाने और सुदंर दिखाने के लिए आप ना जाने कितने जतन करते है। कभी कभी तो आप घरेलू उपाय भी करते है। इनमें नींबू का रस लगना, पपीता लगाना, ग्वार पाठा का उपयोग करना आदी शामिल है। लेकिन आज हम जानने की कोशिश करेंगे की नींबू को काटकर सीधा लगाना फायदेमंद है या नहीं।
क्या नींबू का सीधा इस्तेमाल करना चाहिए
नींबू के रस में 2 पीएच लेवल से भी अधिक एसिडिक होता है। जिससे यह आपकी त्वचा को इफेक्ट कर सकता है। जिसके आपको गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है। इससे त्वचा में जलन, हाइपरपिगमेंटेशन, लालिमा जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में नींबू को सीधे काटकर लगाने से बचे।
क्या है सही तरीका
अगर आप भी नींबू का रस चेहरे पर लगाना चाहते है तो आप या तो शहद नींबू का इस्तेमाल करें या फिर मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाकर लगाए। इसके अलावा आप गुलाब जल या ग्लिसरीन में भी नींबू का रस मिलाकर लगा सकते है।
pc- m.nari.punjabkesari.in