Beauty Tips: त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों दूर कर देता है शहद, इस प्रकार उपयोग करने से बढ़ जाएगी चेहरे की सूबसूरती

Hanuman | Thursday, 06 Jun 2024 01:30:23 PM
Beauty Tips: Honey removes many skin related problems, using it in this way will increase the beauty of the face

इंटरनेट डेस्क। शहद हमारी सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है। शहद में कई तरह के न्यूट्रिशन के साथ ही नेचुरल एंटी बैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं।  ये त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों को दूर करने में उपयोगी है।

 शहद स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले नुकसानदायक बैक्टीरिया का खात्मा करने में उपयेागी है। इसका उपयोग करने से चेहरे पर कील-मुंहासों की परेशानी दूर जाएगी। वहीं जलन और रेडनेस की समस्या से भी राहत दिलाता है। आप इसका फेस पैक के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक बर्तन एक बड़ा चम्मच कच्चा शहद, दो चम्मच नींबू का रस, दो अंडे का सफेद भाग मिला लें।

अब आप चेहरे पर को धोकर ये फेस पैक लगा लें। सूखने के बाद आप चेहरे को पानी से धो लें। अब आप चेहरे को पोंछकर सुखाकर मॉइस्चराइजर लगा लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियां दूर हो जाएंगी। चेहरे पर गजब का निखार आएगा। 

PC: freepik,healthshots,timesnowhindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.