Beauty Tips: होममेड क्लींजर से ग्लो करने लगेगी आपकी भी स्किन

Shivkishore | Friday, 31 Mar 2023 02:21:18 PM
Beauty Tips: Homemade cleanser will make your skin glow

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम बहुत ज्यादा धूप और गर्मी आपकों परेशान करती है। गर्मी के कारण आपके चेहरे पर पिंपल, एक्ने, स्पॉट्स और डलनेस की समस्या हो जाती है। ऐसे में आपकी ऑयली स्किन है तो आपकों गर्मी में ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में आपकों बता रहे है होममेड क्लींजर के बारे में जो स्किन केयर में काम देंगे।

ऑलिव ऑयल
आपकों इन समस्याओं से छुटकारा पाना है तो आपकों एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल को  चेहरे पर लगाना है और हल्के हाथों से रब करना है। इसके बाद आपकों गर्म पानी में भीगे हुए टॉवल से स्किन को साफ करना है। 

दूध से बना क्लींजर
आपकों घर पर ही दूध का क्लींजर बनाना है तो आपकों कच्चे दूध में ऑरेंज पील पाउडर मिलाना होगा। फिर कॉटन बॉल से इसे चेहरे की स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद आप गुनगुने पानी से स्किन को क्लीन कर लें।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.