Beauty Tips: भरपूर नींद लेने से भी बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, जान लें आप

Hanuman | Thursday, 23 Jan 2025 04:59:40 PM
Beauty Tips: Getting enough sleep also increases the beauty of the face, you should know

इंटरनेट डेस्क। अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद लेना बहुत ही जरूरी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भरपूर नींद लेने चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ती है। इसी कारण से आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए। 

आपको बता दें कि नींद की कमी से एजिंग की प्रक्रिया तेजी से बढ़ती है। गहरी नींद में सोने से ग्रोथ हार्मोन डैमेज हो चुके सेल्स को रिपेयर करने में सहायता करते हैं। नींद पूरी नहीं होने पर रिपेयर की ये प्रक्रिया बाधित होती है। इसी कारण तो बहुत से लोगों के चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखना शुरू हो जाती हैं।

नींद की कमी से आंखों के नीचे काले घेरे और आंखों में सूजन की परेशानी हो जाती है। नींद की कमी से होने से व्यक्ति का ब्लड फ्लो भी प्रभावित होता है। ब्लड फ्लो प्रभावित होने से त्वचा पर पीलापन आ जाता है। इसी कारण लोगों को ड्राई स्किन और मुंहासे की परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।

PC: myupchar, parkview,  jagran

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.