- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घर में कोई बड़ा त्योहार होता है या फिर शादी पार्टी होती है तो पंरपरा अनुसार मेहंदी लगाई जाती है। साथ ही हाथों में रची मेहंदी आपकी खूबसूरती भी बढ़ा देती है। ऐसे में कई महिलाओं के हाथों या पैरों में मेहंदी गहराती नहीं, जबकि वो खूब प्रयास करती है। ऐसे में आपकों बता रहे हैं कि आखिर इसकी वजह क्या हैं।
साबुन से धो लेना
आपने जैसे मेहंदी लगाई और जब वो सूखने लगती है तो आप कई बार उेसे हटाने की जल्द बाजी कर देती है। या फिर उसके सूख जाने के बाद आप उसे हटा तो देती है लेकिन साबुन या साबुन के पानी से हाथ धो लेती है। ऐसा आपकों नहीं करना है।ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग फीका पड़ सकता है।
वैक्सिंग या शेविंग
इसके अलावा आप मेंहदी लगाने के बाद अपने हाथों को शेव न करें या फिर उनकी वैक्सिंग ना करवाए। ये सब काम आपकों मेहंदी लगाने से पहले ही कर लेने है। उसके बाद ही हाथों और पैरों में मेहंगी लगानी है। ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग फीका हो जाता है।