- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। खाने में हम हमेशा देशी घी का इस्तेमाल करते है और वो इसलिए की हर कोई कहता है की तेल की जगह घी का प्रयोग कर सकते है। ऐसे में घी आपके खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही आपकी स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद भी होता है। ऐसे में आपकों बता रहे है घी का इस्तेमाल कई स्किन प्रॉब्लम्स को हमेशा के लिए दूर कर देता है।
स्किन केयर में
आपकों अपनी स्किन पर घी का प्रयोग करने से पहले अपनी स्किन को साफ करना है। उसके बाद घी को पिघला ले। रात को सोने से पहले हाथों में घी लें और इसे फेस पर लगाए और चेहरे की मसाज करें। सुबह उठने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
चमक आएगी
अगर आप घी को स्किन पर लगाते है तो स्किन एक्सफोलिएशन में मदद मिलती है और आपका चेहरा मुलायम नजर आता है। घी लगाने से आपके चेहरे पर चमक भी आती है। ऐसे में सॉफ्ट और चमकदार स्किन के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकते है।