- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपकों देशी घी के खाने के कई फायदे तो पते ही होंगे। लेकिन क्या आपकों यह भी पता है की देशी घी आपकी स्किन आपकी त्वचा के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। ऐसे में आप भी अपनी स्कीन को चमकदार और जवान बनाए रखना चाहते है तो आप भी देशी का प्रयोग कर सकते है।
घी के फायदे
आपकों शायद ये पता नहीं होगा की घी में विटामिन ए और इ पाया जाता है। ये सभी विटामिंस हमे फायदा देते है। ऐसे में घी को खाने में शामिल करके आप त्वचा को हेल्दी और जवां बनाए रख सकते हैं।
स्कीन को करता है नमी प्रदान
आपको बता दें कि घी एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह ही काम करता है, जो हमारी स्किन को नमी प्रदान करता है। घी में विटामिन मौजूद होते है वो स्किन को हाइड्रेटेड रखने में कारगर होते हैं।