- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे आपकी सुंदरता को बिगाड़कर रख देते है। काले घेरे होने के वैसे कई कारण हो सकते है। लेकिन आंखों के नीचे हुए इन काले घेरों से चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इन काले घेरों को कम कर सकते है।
एलोवरा जेल
आपकी आंखों के नीचे भी अगर ये काले घेरे दिख रहे है तो आप एलोवेरा की मदद से इन्हें कम कर सकती है। डार्क सर्कल को हटाने के लिए आप ताजा एलोवेरा जेल का उपयोग करेंगे तो ज्यादा फायदा होगा। आपकों जेल को दिन में 2 से 3 बार आंखों के नीचे लगाना है। आपकों कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।
कैस्टर ऑयल
इसके अलावा आप कैस्टर ऑयल का उपयोग भी डार्क सर्कल को दूर करने के लिए कर सकते है। आपकों एक चम्मच ऑयल को गुनगुना करना है और ठंडा हो जाने पर कोटन से आंखों के नीचे लगना है। ऐसा करने से आपकों जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।