- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दी हो या फिर गर्मी हो बालों की समस्या हर समय बनी रहती है और इसके कई कारण होते है। ऐसे में आपकां बालों की ग्रोथ की परेशानी रहती है तो कभी बालों के झड़ने की। ऐसे में आप भी अगर करी पत्ता का इस्तेमाल करते है तो आपकें बालों को इससे बहुत ही फायदा पहुंचता है।
हेयर टॉनिक
आपकां बालों को मजबूत बनाने के लिए एक पैन में 4 चम्मच नारियल का तेल डालना है और इसमें एक 15 से 20 करी पत्ते डालने है। इसे तब तक गर्म करें जब तक कि पत्ते काले ना हो जाएं। फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे। अब इसे मसल लें और बालों की जड़ों में लगाएं। 1 घंटे के बाद बालों को धो लें।
हेयर मास्क बनाए
आप 15 से 20 करी पत्तों को एक से दो चम्मच दही के साथ मिलाएं और पेस्ट बना लें। आप इस पेस्ट को अच्छी तरह से बालों में लगाएं और स्कैल्प पर भी लगाएं। इसे लगाने के बाद आपकों बालों को अच्छी तरह से धो लेना है। ऐसा आप सप्ताह में दो दिन तक करें। इसेसे आपके बाल सॉफ्ट और हेल्दी होंगे।