- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। खीरा आपने सलाद के रूप में खूब खाया होगा। लेकिन क्या आपको यह पता है की ये खाने के अलावा आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम भी करता है। ऐसे में खीरा हमे खाने में तो फायदा देता ही है साथ ही यह हमारी स्किन के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है। ऐसे में जानते है खीरे के फायदे।
फेस पैक के रूप में
आप खीरे का उपयोग कर अपने चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों, झुर्रियों की समस्या को दूर कर सकते है। आपकों खीरे का फेस पैक बनाना है और लगना है। खीरे को कद्दूकस कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाले । लगभग 15 मिनट बाद धो ले, आपका चेहरा चमकने लगेगा।
खीरे का जूस
इसके साथ ही खीरे का जूस भी बढ़ा फायदा देता है। आप खीरे का जूस निकालकर पी सकते है। सुबह खाली पेट खीरे का जूस पीने से शरीर में मौजूद सारी गंदगी बाहर निकल जाती है और आपकी स्किन निखर जाती है।
pc- news18 hindi