- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का चल रहा है और इस मौसम में आपको खीरा तो बाजार में मिल ही जाएगा, लेकिन धूप भी आपकी स्किन को डल कर सकती, खराब कर सकती है। ऐसे में आप भी गर्मी में आपकी स्किन का विशेष रूप से ध्यान रखे। इसके लिए आज आपको बताने जा रहे है खीरे के फायदे।
खीरे का जूस
आप खीरे का रस निकाल ले। फिर इस रस को आपकों चेहरे और गर्दन पर लगाए। इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दे और बाद में आप इसे पानी से धो लें। ऐसा आप अगर नियमित करेंगे तो आपकों बहुत ही फायदा होगा।
खीरे और पुदीने का पेस्ट
इसके अलावा आप स्किन हो हेल्दी बनाए रखना चाहते है तो आप खीरे और पुदीने का पेस्ट भी लगा सकते है। खीरा कद्दूकस करना है और इसका रस निकालना है। अब आपको पुदीने के पत्ते खीरे के रस के साथ मिलाकर इनका पेस्ट तैयार करना है और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाना है। 20 मिनट बाद में इसे धो ले।
pc- tv9 bharatvars