- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का चल रहा है और तेज धूप और गर्म हवा आपकी स्किन को खराब कर सकती है। ऐसे में आपकों भी अगर अपनी स्किन का इस गर्मी में ध्यान रखना है तो फिर आपकों आज बताने जा रहे है एक ऐसी चीज जो आपकों भरपूर फायदा देगी। जी हां और वो है खीरा। खीरा खाने के साथ साथ आपकी स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है।
खीरे का जूस
आपकां खीरे का रस कद्दूकस करके निकाल लेना है और फिर इस रस को आपकों चेहरे और गर्दन पर लगाना है। आप इसे 20 मिनट तक लगा रहने दे और फिर उसके बाद आप इसे पानी से धो लें। ऐसा आप नियमित करेंगे तो आपकों फायदा होगा।
खीरे और पुदीने का पेस्ट
इसके साथ ही आप चाहे तो खीरे और पुदीने का पेस्ट भी बना सकते है। आपकों खीरा कद्दूकस कर लेना है और उसके बाद इसका रस निकाल लेना है। अब आपको पुदीने के पत्ते खीरे के रस के साथ मिलाकर इनका पेस्ट बना लेंना है और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाना है। ऐसा आप सप्ताह में दो बार भी करेंगे तो आपकों फायदा नजर आएगा।