Beauty Tips: नारियल और आंवला आपके बालों के लिए है रामबाण, इस तरह करें यूज

Shivkishore | Tuesday, 18 Apr 2023 02:07:25 PM
Beauty Tips: Coconut and Amla are a panacea for your hair, use this way

इंटरनेट डेस्क। आज के खान पान और बदलती लाइफस्टायल ने सबकुछ बदलकर रख दिया है। सहीं खान पान नहीं होने के कारण आपके बालों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में आपके बाल गिरने लगते है और छोटे होने के साथ साथ कमजोर भी हो जाते है। ऐसे में आज आपकों बता रहे कुछ ऐसे तेल जो आपके बालों लंबा और मजबूत बनाएगा।

नारियल तेल
आपकों भी अगर अपने बालों को लंबा और मजबूज बनाए रखना है तो आपकों नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण पाए जाते है, जो बालों को टूटने से बचाते है। साथ ही इसमें फैटी एसिड होता है जो बालों को घना और मजबूत बनाता है।

आंवला तेल
इसके साथ ही आप चाहे तो बालों को लम्बे और मजबूत बनाने के लिए आंवला तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है। आंवला तेल में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल लम्बे और मजबूत होते है।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.