Beauty Tips: गर्मियों में आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है कपूर, ले सकते है उपयोग में

Shivkishore | Saturday, 06 May 2023 01:20:25 PM
Beauty Tips: Camphor is very beneficial for your skin in summer, you can use it

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का सीजन है और इस सीजन में आप बाहर निललते है तो आपकी स्कीन जलने लगती है साथ ही आपकों स्किन से जुड़ी कई परेशानिया भी होने लगती है। ऐसे में आप अगर कपूर का इस्तेमाल करते है तो आपको इससे कई फायदे मिल सकते है। 

खुजली से राहत
गर्मी के कारण लोगों को पसीने बहुत ज्यादा आते है और ऐसे में उनकों खुजली और कीड़ों से होने वाले इंफेक्शन होने लगती है। ऐसे में आप सबसे पहले नारियल तेल में कपूर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। उसके बाद खुजली वाले जगहों पर इसे लगाए आपकों राहत मिलेगी।

चोट के ठीक करने में
अगर आपकों कहीं पर भी चोट लग जाए या कट जाए तो आप कपूर का उपयोग कर सकते है। कपूर को पानी में मिलाकर लगाने से राहत मिलती है और घाव ठीक हो जाता है। ऐसे में आपकों कपूर से ये फायदा भी मिलता है।

pc- india tv hindi
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.