- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार समाप्त हो चुका है लेकिन कई बार आपके आंखों में कलर और गुलाल जाने की वजह से भी आपकों कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपकों आंखों में जलन शुरू हो जाती है, आंखों से पानी आने लग जाता है। ऐसी कई परेशानियां आने लग जाती है। लेकिन आज हम इन परेशानियों के लिए घरेलु उपाय बता रहे है।
खीरा
खीरा ठंडक देने का काम करता है। ऐसे में आकी आंखों में कलर चला गया है या फिर जलन हो रही है तो खुजली बढ़ रही है तो आप खीरे की मदद ले सकते हैं। इसमें ठंडक देने के गुण मौजूद होते हैं। आपकों खीरे की स्लाइस को दोनों आंखों पर करीब 15 मिनट के लिए रखना है आपकों आराम मिलेगा।
रोज वाटर
इसके साथ ही आप गुलाब की पंखुड़ियों से बनने वाले रोज वाटर का भी उपयोग कर सकते है। रोज वाटर बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट है। ये आपकी आंखों की जलन को खत्म करने का काम करता है। आपकों रोज वाटर को रूई में लेना है और इसे दोनों आंखों पर रखना है। आपकों फायदा नजर आएगा।