- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप ब्लैक टी का इस्तेमाल पीने में ही करते होंगे, और करें भी क्यों नहीं। इसके फायदे ही इतने है। लेकिन क्या आपकों पता है की ब्लैक टी पीने के अलावा आपकी सुदंरता के लिए भी बहुत ही काम की चीज है। इसका इस्तेमाल आप अगर बालों के लिए करेंगे तो यह और भी काम की चीज है।
बाल धोने के फायदे
आपकों भी अगर बालों से जुड़ी कोई समस्या है तो आप भी ब्लैक टी से बालों को धो सकती है। इसमें मौजूद टैनिन्स नामक एंटी-ऑक्सीडेंट बालों के टॉक्सिन्स को रिमूव करता है। ब्लैक टी से आप बालों को धोकर ऑयल फ्री, शाइनी और डैंड्रफ फ्री बना सकते हैं।
कैसे बनाए ब्लैक टी
ब्लैक टी बनाने के लिए आप एक से कप पानी उबाल ले अब आपकों इसमें टी बैग डालना है और आधे घंटे तक इसे फिर से उबालना है। इसके बाद आप इस ब्लैक टी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरले और अपने बालों पर काम में ले।