Beauty Tips: करेले के बीज का फेस पैक बना देगा आपकी त्वचा को चमकदार, इस तरह से बना सकते है आप

Shivkishore | Saturday, 30 Sep 2023 01:23:29 PM
Beauty Tips: Bitter gourd seed face pack will make your skin glowing, you can make it in this way

इंटरनेेट डेस्क। आपने करेले का स्वाद तो चखा ही होगा, ये भले ही स्वाद में कड़वा हो लेकिन स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही फादेमंद है। इसके साथ ही ये आपकी त्वचा के लिए भी बड़े काम है। अगर आप भी चमकती हुई त्वचा चाहते है तो आप करेले के बीज का फेस पैक बरनाकर अपने चहरे पर लगा सकते है, तो जानें कैसे बनाएं।

कैसे बनाए
सबसे पहले करेले के बीज निकाले और अच्छी तरह धोकर पीस लें। फिर इसमें शहद और दही मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले आपका चेहरा चमक उठेगा।

कब करें उपयोग
इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 से 3 बार कर सकते है। ये त्वचा को मुलायम, चमकदार बनाने में मदद करता है। विटामिन ई से भरपूर करेले के बीज त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और इसे मुलायम बनाते हैं।

pc- zee news,boldsky.com,newstracklive.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.