Beauty Tips: बालों को काला बनाने के लिए बहुत ही काम की चीज है आंवला, ऐसे करें प्रयोग

Shivkishore | Friday, 03 Mar 2023 04:15:57 PM
Beauty Tips: Amla is a very useful thing to make hair black, use it like this

इंटरनेट डेस्क। कई बार आपने भी देखा होगा की कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगते है। उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक नेचुरल प्रक्रिया है, लेकिन कम उम्र में जब ये चीजे होती है तो इसके कई कारण हो सकते है। इनमें गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल भी है। लेकिन आपकों आज आंवले के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बालों को काला, घना और लंबा बना सकता है।

मेहंदी के साथ आंवला
आपकों सबसे पहले एक काम करना है एक बर्तन में थोड़ा पानी गर्म करना है और इसमें  मेहंदी पाउडर और आंवला पाउडर मिलाना है। इसके बाद रात भर इसे ढ़ककर रख दें।  सुबह आप इसे बालों में लगाएं। ऐसा करने से बाल काले और घने बनेंगे।

शिकाकाई और रीठा पाउडर
इसके बाद आपकों एक लोहे की कढ़ाई लेनी है और इसमें शिकाकाई, रीठा और आंवला पाउडर मिलाना है। इसमें गर्म पानी मिलाना है और अच्छे मिक्स करना है। अगले दिन इसे अच्छी तरह हाथ से बालों मे लगाना है। इसके 1 से 2 घंटे बाद बालों को धो लें। आपके बाल काले होने लगेंगे।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.